चेकपोस्ट से बचने की कोशिश में तेलंगाना के युवक की मौत

हैदराबाद, 24 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना के मंचेरियल जिले में चल रहे लॉकडाउन के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जब बाइक पर सवार उसके दोस्त ने वन चेकपोस्ट से बचने की कोशिश की।

तेज गति से बाइक सवार युवक लोहे की छड़ से बचने के लिए समय रहते चकमा दे गया, लेकिन पीछे बैठे सवार का सिर बार से टकरा गया। वह वाहन से गिर गया और उसकी तत्काल मौत हो गई।

बाइक सवार युवक मौके पर नहीं रुका और अपने दोस्त को देखने वापस भी नहीं लौटा। यह घटना 22 मई की है लेकिन सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सामने आई।

पुलिस के अनुसार घटना जनाराम मंडल के गांव टपलपुर में मुख्य मार्ग पर वन विभाग की जांच चौकी पर हुई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फॉरेस्ट गार्ड चेकपोस्ट पर खड़ा है और उसका गेट नीचे की ओर है और वह आ रही बाइक को रुकने का इशारा कर रहा है। हालांकि, इस डर से कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उसकी बाइक जब्त हो सकती है, बाइक सवार नहीं रुका और तेज गति से चेकपोस्ट के पास पहुंचा।

जब बाइक सवार ने पोल से टकराने से बचने के लिए गेट के पास बंक किया, तो पिलर सवार पोल से जा टकराया और वाहन से गिर गया । हालांकि गार्ड को अंतिम समय में गेट को ऊपर उठाने की कोशिश करते देखा गया।

वाहन सवार युवक ने अपने दोस्त को देखने के लिए रुकने की जहमत नहीं उठाई। जब वहां तैनात वनकर्मी पहुंचे तो वह भाग गया।

मृतक की पहचान 30 वर्षीय वेंकटेश गौड़ के रूप में हुई है, जो उसी जिले के लक्सेटिपेट मंडल के कोठा कोम्मुगुडेम का निवासी है। बाइक पर उसका दोस्त बंदी चंद्रशेखर सवार था।

जनाराम के पुलिस उपनिरीक्षक मधुसूदन राव ने कहा कि पुलिस ने मृतक के पिता मल्ला गौड़ की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चंद्रशेखर की तलाश कर रही थी, जो फरार था।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस