चैंपियंस लीग : सेविला को हराकर डॉर्टमंड क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

बर्लिन, 10 मार्च (आईएएनएस)। एर्लिग हालैंड के शानदार दो गोलों की मदद से बोरूसिया डॉर्टमंड ने चैंपियंस लीग के राउंड-16 के दूसरे लेग में सेविला को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया और दोनों लेग के एग्रिगेट स्कोर (5-4) के साथ जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डॉर्टमंड के लिए हालैंड ने 35वें मिनट में अपना पहला गोल किया। इसके बाद उन्होंने दूसरे हाफ में पेनाल्टी पर गोल करके डॉर्टमंड की बढ़त को 2-0 से आगे कर दिया।

हालांकि, सेविला ने इसके बाद बेहतरीन वापसी की और एन नेसयरी के 68वें मिनट में पेनाल्टी पर और फिर इंजुरी टाइम में गोल करके स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया।

20-वर्षीय स्ट्राइकर हालैंड ने पहले लेग में भी शानदार दो गोल दागे थे। डॉर्टमंड की टीम 2016-17 के बाद पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।

–आईएएनएस

ईजेडए/एसआरएस