चैम्पियन जल्दी पीछे नहीं हटते, धोनी के होने पर गर्व है : गांगुली

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत को दो बार विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर सवाल खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने हालांकि साफ कर दिया है कि धोनी को सम्मान दिया जाएगा और जो वो सोचते हैं, वो ही मायने रखता है। गांगुली ने अपने पूर्व साथी के बारे में कहा, “मुझे नहीं पता उनके दिमाग में क्या चल रहा है। भारत को धोनी पर गर्व है। जब तक मैं हूं, हर किसी का सम्मान किया जाएगा। धोनी की उपलब्धियों ने भारत को गर्व करने का मौका दिया है।”
 

गांगुली ने कहा कि उन्होंने अभी धोनी से संन्यास को लेकर बात नहीं की है और वह जल्द ही ऐसा करेंगे।

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “मुझे अभी उनसे बात करनी है। मैं जल्दी उनसे बात करूंगा।”

गांगुली ने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह तब वापसी की थी जब सभी ने उनके करियर को खत्म मान लिया था।

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि जब मुझे बाहर किया गया था तब पूरे विश्व ने कहा था कि मैं वापसी नहीं कर पाऊंगा। मैंने वापसी की और चार साल तक खेला। चैंपियन इतने जल्दी नहीं खत्म होते।”