छत्तीसगढ़ के चित्रकोट में रिकॉर्ड 74 फीसदी मतदान

रायपुर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति आरक्षित बस्तर क्षेत्र के चित्रकोट विधानसभा सीट पर सोमवार को शांतिपूर्ण चुनाव के बीच 74.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुब्रत साहू ने मीडिया से कहा, “यह तात्कालिक आंकड़ा (74.39 फीसदी) है, अंतिम आंकड़ा ज्यादा हो सकता है।”

निर्वाचन क्षेत्र में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण था, जबकि जंगली इलाकों में विद्रोहियों के साथ कुछ झड़पें हुईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन बूथों पर मतदान देर से शुरू हुआ, ऐसा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी के कारण हुआ।

निर्वाचन आयोग ने 229 मतदान केंद्र बनाए थे और 4,500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की थी, जिससे 167,911 मतदाता, छह उम्मीदवारों के भाग्य का निर्धारण कर सकें।

मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राजमन बेंजम और भाजपा के पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप के बीच है।

बस्तर में कुल 12 विधानसभा सीट है और अगर भाजपा नक्सल क्षेत्र से बाहर हो जाती है तो वह चित्रकोट से भी बाहर हो जाएगी, जिसे कांग्रेस दोबारा अपने कब्जे में लेना चाहती है।