छत्तीसगढ़ चुनाव : मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे

रायपुर, 11 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई। मतगणना सुबह 7.30 बजे शुरू हुई। सभी 27 जिला मुख्यालयों में मतों की गिनती जारी है। सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती की जा रही है। डाकमत पत्रों के बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से मतों की गिनती रायपुर में सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कालेज में की जा रही है।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, 90 सीटों के लिए कुल 5,184 मतगणनाकर्मी, 1500 माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद हैं।

अब तक के रुझानों के अनुसार, प्रदेश की 90 सीटों में से 38 सीटों पर रुझान आ गए हैं। इनमें से 19 सीटों पर भाजपा और 18 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बसपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं, वहीं भाटापारा विधानसभा सीट से भाजपा के शिवरतन शर्मा, कुरुद विधानसभा सीट से भाजपा के मंत्री अजय चंद्राकर पीछे चल रहे हैं। रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से मंत्री राजेश मुंदत पीछे चल रहे हैं।