छह दिन बाद थमी पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला बुधवार को थम गया। इससे पहले लगातार छह दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई। देश की राजधानी दिल्ली में छह दिनों में पेट्रोल के दाम में 66 पैसे की वृद्धि हुई है और डीजल की कीमत में 75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बुधवार को पूर्ववत क्रमश: 71.66 रुपये, 73.76 रुपये, 77.29 रुपये और 74.41 रुपये प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी यथावत क्रमश: 66.92 रुपये और 68.71 रुपये प्रति लीटर, 70.10 रुपये और 70.72 रुपये प्रति लीटर रहीं।