जम्मू एवं कश्मीर में जेईएम आतंकियों के घरों पर एनआईए का छापा

श्रीनगर, 27 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के कुछ सक्रिय आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों ने यह कहा।

आतंकवाद रोधी एजेंसी ने राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहयोग से अंवतीपुरा में मुदासिर खान और मंजूर मलिक के घरों पर छापेमारी की।

एनआईए ने मरहमा गांव में सजाद अहमद के घर पर भी छापा मारा। अहमद ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले जेईएम के आत्मघाती हमलावर को अपनी कार मुहैया कराई थी। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

एनआईए ने मंगलवार को भी शीर्ष अलगाववादी नेताओं मीरवाईज उमर फारूक और जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक के घरों समेत कई स्थानों पर छापेमारी की थी।