जबलपुर में युवाओं ने शुरू की ऑक्सीजन सेवा

जबलपुर, 3 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या सामने आ रही है, इन स्थितियों का मुकाबला करने के लिए जबलपुर जिले के पाटन क्षेत्र के युवाओं ने जरुरत मंद के घर तक ऑक्सीजन पहुंचाने की सेवा शुरू की है।

महामारी अब गांव-गांव में पैर पसार चुकी है। पाटन नगर और ग्राम पंचायतों में ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को गंभीर परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा था। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए पाटन के युवाओं ने तहसील स्तर पर ऑक्सीजन सेवा की शुरुआत की है। ऑक्सीजन सेवा के तहत होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन घर पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उन्हें अत्यधिक गंभीर समस्या से रूबरू ना होना पड़े पाटन में शुरू की गई यह सुविधा केबल पाटन तहसील मैं निवासरत व्यक्तियों के लिए ही रहेगी।

समाजसेवी युवा कार्यकर्ता राजवीर सिंह ठाकुर, प्रशांत पाल, डॉ. बंटी सिंघई, प.राजशेखर त्रिपाठी, संजय सिंह ग्वारी, राहुल पांडे, नितिन विश्वकर्मा, अंशुल जैन, सानू बजाज, अंशुल अग्रवाल एवं नगर के अनेक युवाओं के सहयोग से ऑक्सीजन सेवा निरंतर जारी है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके