जम्मू एवं कश्मीर : पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के तबादले

श्रीनगर, 9 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने मंगलवार को पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि आईपीएस सुलेमान सलारिया (जेके: 1994) का तबादला कर उन्हें एसएचआरसी (राज्य मानवाधिकार आयोग) के एडीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है।

आईजीपी, एसएचआरसी का पद जब तक कि यह सलारिया के पास है, तब तक एडीजीपी के स्तर पर संचालित किया जाएगा।

आईजीपी पुलिस मुख्यालय आईपीएस एस.डी. सिंह (जेके: 1995) को शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी के निदेशक के रूप में तैनात किया गया है।

आईपीएस मुकेश सिंह (जेके: 1996) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से प्रत्यावर्तन पर आईजीपी, अपराध, जम्मू एवं कश्मीर के रूप में तैनात हैं। जबकि सैयद अहफदुल मुज्तबा को एमडी, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के पद पर नियुक्त किया गया है।

जेकेपीएस शैलेंद्र सिंह (1999) एसएसपी, अपराध, जम्मू के रूप में तैनात किए गए हैं।

रईस मोहम्मद भट आईपीएस, एआईजी (टेक) को एआईजी (भवन) के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।