जम्मू कश्मीर की माव्या आईएएफ में 12वीं फाइटर पायलट बनी

जम्मू, 20 जून (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले की फ्लाइंग ऑफिसर माव्या सूदन भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल होने वाली देश की 12वीं महिला अधिकारी बन गई हैं।

राजौरी जिले की नौशेरा तहसील के लम्बेरी गांव से ताल्लुक रखने वाली सुषमा और विनोद सूदन की बेटी माव्या को शनिवार को भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर शामिल किया गया।

वायु सेना प्रमुख, एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने शनिवार को हैदराबाद के डुंडीगल में वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक पासिंग आउट परेड की समीक्षा की।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस