जम्मू-कश्मीर में अगले सप्ताह बारिश, बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को मौसम शुष्क और सुहावना बना रहा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले सप्ताह एक और दौर की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा, 4 अप्रैल को दोपहर/शाम तक मौसम के शुष्क रहने के साथ कश्मीर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है।

अधिकारियों ने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों को 4 अप्रैल की रात से प्रभावित कर सकता है। 6 अप्रैल की शाम से 7 अप्रैल की सुबह के दौरान यह चरम पर होगा और धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

श्रीनगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री, पहलगाम में 0.7 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4, कारगिल में शून्य से 4.0 और द्रास में शून्य से 7.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

जम्मू में न्यूनतम तापमान 12.8, कटरा में 13.6, बटोत में 8.1, बनिहाल में 6.2 और भदरवाह में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

–आईएएनएस

वीएवी