जम्मू-कश्मीर में कोविड मामलों में गिरावट, जान गंवाने वालों की संख्या में नहीं आई कमी

श्रीनगर, 14 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड के 3,027 नए मामले सामने आने के साथ ही आंकड़ों में कुछ गिरावट देखने को मिली है, लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से हुई 60 लोगों की मौतों ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया कि केंद्र शासित प्रदेश में महामारी का असर कम हो रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 1,511 जम्मू संभाग से और 1,516 कश्मीर संभाग से सामने आए हैं, जबकि 3,814 रोगियों को रिकवरी के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

श्रीनगर जिले से 20 दिनों के बाद सबसे कम 371 नए मामले सामने आए।

संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों में जम्मू संभाग से 39 और कश्मीर संभाग से 21 लोग शामिल हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 236,790 हो गई है, जिनमें से 181,762 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 3,027 लोग दम तोड़ चुके हैं।

यहां फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 52,001 है, जिनमें से 19,355 जम्मू संभाग से और 32,646 कश्मीर संभाग से हैं।

–आईएएनएस

एकेके/जेएनएस