जम्मू शहर में घना कोहरा, लेह में पारे में जबरदस्त गिरावट

श्रीनगर, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। कश्मीर और लद्दाख में रात का तापमान सोमवार को हिमांक से नीचे चला गया जबकि जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में घने कोहरे के कारण हवाई और जमीनी यातायात प्रभावति हुआ।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 21 दिसंबर तक मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की बात कही है और इसने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई है।

श्रीनगर शहर में, सड़कों पर पतली परत के साथ पानी के जमे हुए हिस्से नजर आ रहे हैं जो आमतौर पर 21 दिसंबर के बाद देखने को मिलता है जब 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि चिल्लई कलां पड़ती है।

निचले इलाकों में कोहरे की मोटी चादर ने जम्मू शहर में हवाई और जमीनी यातायात को बाधित कर दिया, जहां तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

घाटी और लद्दाख में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे पहुंच गया।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4, पहलगाम में शून्य से 6.7 और गुलमर्ग में शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 13.2 और कारगिल में शून्य से 11.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

कटरा में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, बटोत में 0.2 डिग्री , बनिहाल में शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे और भदरवाह में शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी