जर्मनी में 3 महीने बाद कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज

बर्लिन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मनी में अक्टूबर 2020 के बाद पहली बाद कोरोनावायरस मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने इसकी जानकारी दी।

यहां सात दिनों के भीतर पाए गए नए संक्रमणों की संख्या क्रिसमस से ठीक पहले चरम पर थी।

रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूड (आरकेआई) के अनुसार, दैनिक कोरोना संक्रमण गुरुवार को पिछले सप्ताह के स्तर से 17,553 मामले दर्ज किए गए।

जर्मनी में कोरोनावायरस महामारी की संख्या बढ़कर 2,194,562 पहुंच गई है।

आरकेआई ने कहा कि रोजाना होने वाली मौतों की संख्या, गुरुवार को 941 रही, जो सबसे अधिक है।

आरकेआई के अनुसार, जर्मनी में अब तक इस घातक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 55,450 पहुंच गई है।

देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए, जर्मनी में नवंबर 2020 की शुरूआत में दूसरी बार लॉकडाउन लगाया गया।

जर्मनी में गैर-जरूरी दुकानें, स्कूल और रेस्तरां बंद हैं और सख्त संपर्क प्रतिबंध लागू हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी