जर्मन मंत्री को सरल ब्रेक्सिट की उम्मीद

 बर्लिन, 22 जनवरी (आईएएनएस)| जर्मनी के आर्थिक मामलों के मंत्री मंत्री पीटर अल्टमायर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि कठिन ब्रेक्सिट से बचा जा सकता है।

 पीटर ने सोमवार को यहां ‘आरबीबी इंफो-रेडियो’ को बताया, “मैं व्यक्तिगत रूप से आशावादी हूं कि हम एक कठिन ब्रेक्सिट से बच सकते हैं, लेकिन जर्मन संघीय सरकार सभी संभावित परिदृश्यों के लिए स्वाभाविक रूप से तैयार है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पीटर ने मीडिया आउटलेट को यह भी बताया कि जर्मनी एक तरफ ब्रिटेन के लिए बहुत सहानुभूति के साथ इस मामले में प्रगति को देखता है। दूसरी ओर, वह इस बात को लेकर सचेत भी है कि ब्रिटेन के लोगों के साथ ही जर्मनी और यूरोप के लोगों के लिए भी बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है।