जानलेवा अनदेखी: महापालिका की लिफ्ट से गिरकर कर्मचारी घायल

पिंपरी: पुणे समाचार

अगर आप किसी काम से पिंपरी चिंचवड़ महापालिका जा रहे हैं, तो लिफ्ट में सवार होने से बचें, क्योंकि यहाँ की लिफ्ट बेहद खतरनाक स्थिति में पहुँच चुकी हैं। शुक्रवार को एक मनपा कर्मचारी लिफ्ट से गिरकर घायल हो गया। शरद भोंडवे नाम के इस कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शरद भोंडवे डिप्टी मेयर के कार्यालय में कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह वह लिफ्ट से मनपा बिल्डिंग में चौथे माले पर स्थित अपने कार्यलय जा रहे थे, तभी अचानक बिजली जाने से लिफ्ट बीच में ही रुक गई। जब काफी देर तक लिफ्ट नहीं चली तो भोंडवे ने दरवाज़ा खोलकर बाहर निकलने का प्रयास किया। इस कोशिश में उनका पैर लिफ्ट में फंस गया और वह नीचे गिर गए।

लिफ्ट ख़राब, लिफ्टमैन नदारद
मनपा में कुल 4 लिफ्ट हैं, जिसमे से एक मेयर, कमिश्नर,  नगरसेवक और पदाधिकारियों के के लिए आरक्षित है और शेष तीन लिफ्ट कर्मचारी औरआम जनता के लिए हैं। पिछले कुछ दिनों से तकनीकी खराबी के चलते लिफ्ट बार-बार बंद पड़ रही थी। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि लिफ्टमैन अपनी जगह पर मौजूद नहीं रहते। जिस वजह से तुरंत सहायता उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पता।