जावडेकर ने 52वें आईएफएफआई में निजी भागीदारी का किया आह्वान

पणजी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के अगले संस्करण में निजी भागीदारी का आह्वान किया।

जावडेकर ने दक्षिणी सिनेमा अभिनेता सुदीप के साथ आईएफएफआई के 51वें संस्करण का उद्घाटन किया। यह देश का सबसे बड़ा और सबसे पुराना अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव है।

केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाने की लोगों की चाहत की प्रशंसा की। राज्य में कोरोना का पहला मामला जनवरी, 2020 में आया था।

जावडेकर ने समारोह के उद्घाटन समारोह में कहा, आईएफएफआई-गोवा का आयोजन भारत सरकार और गोवा सरकार द्वारा हर साल किया जाता है। क्यों? इसलिए कि इसमें फिल्म उद्योग और अन्य उद्योगों की भागीदारी होनी चाहिए।

इस समारोह का आयोजन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय और गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। यह समारोह अमूमन नवंबर में आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण देरी हुई।

जावडेकर ने कहा, इस साल की खासियत देखिए कि जनवरी, 2020 में यह बीमारी भारत में आई, लेकिन मानव जाति, बुद्धि और इच्छाशक्ति की ताकत ऐसी है कि अब 2021 में हमारे पास इसका टीका है।

समारोह में मुख्य अतिथि सुदीप ने कहा कि सिनेमा और खेल दुनियाभर में हर किसी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने लोगों से सिनेमा के प्रति अपना जुनून दिखाने का आग्रह किया।

–आईएएनएस

एसजीके/एएनएम