जीपी सामंत भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् नियुक्त

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने जी.पी. सामंत को भारत के नए मुख्य सांख्यिकीविद् (सीएसआई) के रूप में नियुक्त किया है।

सामंत को हाल ही में आरबीआई के सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग में सलाहकार के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।

वह 1986 बैच के आईएएस अधिकारी क्षत्रपति शिवाजी की जगह लेंगे, जो सितंबर 2020 से मुख्य सांख्यिकीविद् का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

सामंत सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव का पद भी संभालेंगे।

उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) से मास्टर ऑफ स्टैटिस्टिक्स की डिग्री और मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री हासिल की है।

–आईएएनएस

एचके/एसजीके