जेट एयरवेज की स्वतंत्र निदेशक राजश्री पति का इस्तीफा

 मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| संकटग्रस्त जेट एयरवेज की स्वतंत्र निदेशक राजश्री पति ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

 कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा है कि पति का इस्तीफा 13 अप्रैल से प्रभावी है।

कंपनी ने कहा है, “सूचित किया जाता है कि राजश्री पति ने अपनी अन्य बचनबद्धाताओं के कारण समयाभाव को लेकर कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 13 अप्रैल, 2019 से प्रभावी है।”

कर्ज से डूबी विमानन कंपनी अब सरकारी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ के प्रबंधन के अधीन है।

पति का इस्तीफा ऐसे समय में सामने आया है, जब विमानन कंपनी संकट से गुजर रही है और मात्र सात विमान घरेलू संचालन में हैं। कंपनी के 80 प्रतिशत विमान बेड़े से बाहर हो गए हैं, क्योंकि विमानों का किराया न चुकता होने के कारण ठेकेदारों ने विमान देने से इंकार कर दिया है।

कंपनी की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें पूरी तरह पहले ही निलंबित कर दी गई थीं और जेट ने रविवार को पश्चिम की तरफ यानी एम्सटर्डम, लंदन हीथ्रो और पेरिस के लिए अपनी उड़ानों को 16 अप्रैल तक रद्द कर दिया।