जेलेंस्की ने सैन्य सहायता पर रोक हटाने के लिए अमेरिका का आभार जताया

कीव, 14 सितंबर (आईएएनएस)| यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कीव में आयोजित 16वें याल्टा यूरोपीय रणनीति शिखर सम्मेलन में यूक्रेन को सैन्य सहायता आवंटन पर लगी रोक हटाने के लिए अमेरिका का आभार जताया है। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई बार फोन पर बातचीत की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, “इससे पहले, अमेरिका 25 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता को अस्थायी रूप से अवरुद्ध कर दिया था .. अब मैं कह सकता हूं कि अमेरिका के साथ हमारे बेहद अच्छे संबंध हैं, क्योंकि ब्लॉक किए गए 25 करोड़ डॉलर के अलावा हमें 14 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता और मिलेगी। इसलिए मुझे लगता है कि हम वास्तव में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारे रणनीतिक साझेदार अमेरिका के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। मैं उनकी मदद के लिए आभारी हूं।”

राष्ट्रपति ने यह भी उम्मीद जताई कि उनके अमेरिकी समकक्ष के साथ उनकी व्यक्तिगत बैठक सितंबर में होगी।

व्हाइट हाउस ने यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता पर लगाई गई रोक बुधवार को हटाई थी।