जैक डोर्सी और जे-जेड ने भारत और अफ्रीका के लिए बिटकॉइन ट्रस्ट बनाया

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने रैपर जे-जेड के साथ मिलकर एक बिटकॉइन डेवलपमेंट ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया है।

यह डेवलपमेंट ट्रस्ट भारत और अफ्रीका में काम करने वाली टीमों के लिए होगा, जिसमें 500 बिटकॉइन (लगभग 174 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा।

ट्विटर के सीईओ ने कहा, जे-जेड और मैं बीट्रस्ट को बिटकॉइन डेवलपमेंट को फंड देने के लिए 500 बीटीसी दे रहे हैं, जो कि शुरू में अफ्रीका और भारत में टीमों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

डोर्सी ने बताया कि उन्होंने इस ट्रस्ट को शुरू करने और इसकी देखरेख के लिए बोर्ड के तीन सदस्यों की जरूरत होगी।

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब पिछले कुछ महीनों में बिटकॉइन का मूल्य काफी बढ़ा है, जिसने नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।

कॉइनडेस्क के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत 48,925.53 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

हालांकि, भारत में निजी क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य अभी भी अनिश्चित है, क्योंकि ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि देश सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित करने के लिए एक विधेयक पेश करने की योजना बना रहा है।

मगर बिटकॉइन के प्रति डोर्सी का जुनून देखने लायक है और वह इस पर खूब भरोसा भी करते हैं।

उन्होंने इससे पहले कहा था कि उनके लिए बिटकॉइन कविता की तरह है और वह बिटकॉइन को लेकर दुनिया में एक बड़ा परिवर्तन लाने के लिए पर्याप्त अवसर देखते हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम