जॉनसन का ट्रंप की आलोचना करने वाले राजदूत को हटाने से इनकार

लंदन, 10 जुलाई (आईएएनएस)| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार बोरिस जॉनसन ने अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत को उनके पद से हटाने से इनकार किया है। राजदूत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना के कारण उनकी नाराजगी मोल ली है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को एक टेलीविजन बहस में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने राजदूत किम डैरोच के प्रति अपना समर्थन दोहराया। हंट भी जॉनसन की तरह कंजरवेटिव पार्टी में प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं।

कुछ सूचनाएं लीक हुई हैं जिनमें बताया गया है कि डैरोच ने ट्रंप को ‘अयोग्य’, ‘अक्षम’ करार दिया।

हंट ने कहा, “मैं डैरोच को सेवानिवृत्त होने तक पद पर बनाए रखूंगा।”

पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन ने कहा कि वह अभी इस स्थिति में नहीं हैं कि किसी को पद पर बनाए रखने या नहीं रखने के बारे में बात कर सकें।

उन्होंने कहा, “मैं पहले से ही इतनी ज्यादा कल्पना नहीं कर सकता कि मैं एक ऐसी स्थिति को पाने जा रहा हूं जहां इस तरह का फैसला ले सकूं।”

जॉनसन ने यह भी कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि हमारी सिविल सेवा का राजनीतिकरण लोगों द्वारा उनकी बात को लीक कर नहीं हो।”

उन्होंने कहा, “जिसने भी इस (राजनयिक) केबल (जिसमें डैरोच ने ट्रंप के बारे में आलोचनात्मक विचार रखे हैं) को लीक किया है, उसे अशक्त किया जाना चाहिए।”

डैरोच के लीक राजनयिक केबल ‘डेली मेल’ में प्रकाशित हुए हैं।

ट्रंप ने अपने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में किम डैरोच को ‘हास्यास्पद’ व ‘बहुत बेवकूफ आदमी’ बताया है।