झांसी-भोपाल रेल लाइन पर पानी भरा, यातायात प्रभावित

झांसी, 15 अगस्त (आईएएनएस)| देश के विभिन्न हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में बारिश जारी है। झांसी-भोपाल रेल मार्ग पर गुरुवार को बारिश का पानी जमा हो जाने से लगभग दो घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। वहीं डाउन लाइन पर लगभग 5 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज राय ने आईएएनएस को बताया कि पहाड़ी क्षेत्र से आया बारिश का पानी ललितपुर और बीना स्टेशनों के बीच धौर्रा के पास रेलवे लाइन पर आकर जमा हो गया।

जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गुरुवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक अप और डाउन दोनों ही लाइनों पर ट्रोनों की आवाजाही बाधित रही, वहीं डाउन लाइन पर दोपहर 1.30 बजे के बाद परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान 6 गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ।