टिकटॉक ने रिपब्लिकन्स के वीडियो को चुनावी धोखाधड़ी के कारण हटाया

सैन फ्रांसिस्को, 5 नवंबर (आईएएनएस) चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर चल रहे सोशल मीडिया युद्ध में शामिल हो गया है। ऐप ने जानकारी दी है कि उसने दो रिपब्लिकन-समर्थकों के अकाउंट से चुनाव को लेकर गलत जानकारी फैलाने वाले वीडियो को हटा लिया है। ये दो अकाउंट रिपब्लिकन हाइप हाउस और द रिपब्लिकन बॉयज हैं।

रिपब्लिकन हाइप हाउस और रिपब्लिकन बॉयज के वीडियो चुनावी धोखाधड़ी के बारे में झूठे दावे फैला रहे थे, क्योंकि मतगणना अभी जारी है।

टिकटॉक ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ये वीडियो भ्रामक सूचनाओं पर हमारी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए हटाए गए हैं।

हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्टर टेलर लॉरेंज ने ट्वीट किया, टिकटॉक ने शुरुआती वीडियो हटा दिए लेकिन रिपब्लिकन बॉयज अकाउंट अभी भी सक्रिय हैं और उसने मतदाता से धोखाधड़ी की साजिशों को फैलाने वाला एक और वीडियो पोस्ट किया है। नए वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है।

टिकटॉक ने कहा कि उसने भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए विडियो को हटा दिया है।

गौरतलब है कि ट्विटर और फेसबुक दोनों ट्रंप की बड़ी जीत और वोटिंग धोखाधड़ी का दावा करने वाली पोस्ट को फ्लैग करने में व्यस्त थे।

चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप को हाल ही में अमेरिका में ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से एक और झटका मिला था।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी