टीकाकरण करवाते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने सोमवार को कोविड की रोकथाम के लिए टीका लगवाया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने बाएं हाथ पर वैक्सीन लगवाती हुई नजर आ रही हैं।

सोनाक्षी ने कैप्शन में हैशटैग वैक्सीन, हैशटैग विक्ट्री लिखा। जिससे प्रशंसक मोटीवेट हो और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं।

अभिनेत्री का पोस्ट ऐसे समय में आया है जब भारत कोविड महामारी की एक घातक दूसरी लहर से जूझ रहा है, और हर दिन सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश उन शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हैं, जिनके पास पिछले 24 घंटों में 73.91 प्रतिशत नए कोविड मामले दर्ज हैं।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस