टेनिस : बार्टी मियामी ओपन के फाइनल में पहुंचीं

मियामी, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व की नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी सेमीफाइनल में अपना मुकाबला जीत मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बार्टी का सेमीफाइनल में पांचवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना से मुकाबला हुआ।

बार्टी ने स्वितोलीना को एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

मैच जीतने के बाद बार्टी ने कहा, मेरे ख्याल से मियामी में यह मेरा सर्वश्रेष्ठ मैच था। स्वितोलीना के विरूद्ध आपको बेहतरीन खेल की जरूरत है और खुश हूं कि मैं ऐसा कर सकी।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस