टेनिस : हुरकाज ने जीता मियामी ओपन पुरुष वर्ग का खिताब

मियामी, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज ने फाइनल में इटली के जानिक सिनर को हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया।

24 वर्षीय हुरकाज ने एक घंटे 45 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में सिनर को 7-6(4), 6-4 से हराया।

सामाचर एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हुरकाज का यह पहला एटीपी मास्टर 1000 का खिताब है। इससे पहले उन्होंने इस साल डेलरे बीच ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था।

चैंपियन बनने के बाद हुरकाज ने कहा, पिछले साल मैंने करीब यहां छह महीने बिताए थे। मैं गर्मी में यहां अभ्यास किया। मुझे लगता है कि इसका मुझे फायदा मिला।

हुरकाज और सिनर कई बार युगल वर्ग में जोड़ीदार के रूप में खेल चुके हैं लेकिन एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में पहली बार दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे।

— आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस