टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने मयंक

एडिलेड, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने यह मुकाम एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के बीच हुए डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को हासिल किया। यह मयंक की टेस्ट में 19वीं पारी है।

मिशेल स्टार्क की गेंद पर चौका मार उन्होंने टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे किए। मयंक का यह 12वां टेस्ट है। उनसे आगे विनोद कांबली और चेतेश्वर पुजारा हैं। कांबली ने 14 पारियों में ही एक हजार रन पूरे कर लिए थे। पुजारा ने 18 पारियों में 1000 रन बनाए थे।

पहली पारी में मयंक ने 17 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में नौ रन बनाए। वह इस पारी में टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे।

–आईएएनएस

एकेयू-जेएनएस