टोक्यो ओलंपिक में फ्रांस के लिए खेलना मेरा सपना : मबापे

पेरिस, 19 मई (आईएएनएस)। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के फुटबॉल खिलाड़ी किलियन मबापे का कहना है कि फ्रांस के लिए इस साल टोक्यो ओलंपिक में खेलना उनका सपना है।

मबापे यूरो 2020 कप की तैयारियां कर रहे हैं, जिसे अगले महीने होना है।

डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, मबापे टोक्यो ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।

मबापे ने टीएफआई ने कहा, हमारे लिए देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे जरूरी है। सभी को पता है कि ओलंपिक में शामिल होना मेरा सपना है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस सपने को पूरा कर सकूंगा।

फ्रांस ओलंपिक में जापान, मेक्सिको और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप-ए में है। ओलंपिक में फ्रांस का पहला मुकाबला मेक्सिको के साथ 22 जुलाई को होगा।

मबापे ने कहा, हमारा उद्देश्य एक ही है, यूरो चैंपियनशिप को जीतने की कोशिश करना और फ्रांस के लोगों को खुशी देना। हमारी टीम ऐसे है जो विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती देने में सक्षम है। हम हमेशा जीतना चाहते हैं।

–आईएएनएस

एसकेबी/एसजीके