टोक्यो गेम विलेज में सार्वजनिक क्षेत्र में शराब पर लगाई जा सकती है पाबंदी

टोक्यो, 10 जून (आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक के दौरान गेम विलेज के इलाकों में सार्वजनिक क्षेत्र में शराब पीने पर पाबंदी लगाई जा सकती है।

टोक्यो ओलंपिक गेम्स आयोजन समिति के सीईओ तोशहिरी मुतो ने कहा, अगर वे अपने कमरों में पी रहे हैं तो यह ऐसा होगा जैसे हम अपने खुद के घर में पीते हैं। हम इन्हें कमरे के अंदर पीने से रोक नहीं सकते हैं और ऐसा करना काफी कठिन होगा।

टोक्यो में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए 20 जून तक स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगी हुई है जहां रेस्टोरेंट और बार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है।

मुतो ने कहा, हमने अबतक शराब को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। हमें उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इस संबंध में फैसला ले लिया जाएगा।

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से होना है।

— आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस