ट्रंप ने ‘समय बचाने’ के लिए एप्पल सीईओ को ‘टिम एप्पल’ कहा

 वाशिंगटन, 12 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में हैं। ट्रंप इस बार एप्पल के सीईओ टिम कुक के नाम को गलत तरीके से पेश करने को लेकर चर्चा में हैं।

  उन्होंने दावा किया कि कार्यकारी को ‘टिम एप्पल’ नाम से बुलाने का उनका मकसद ‘समय और शब्दों’ को बचाना था। ट्रंप ने अपनी बात का बचाव करते हुए सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “हाल ही में बिजनेस कार्यकारियों के साथ एक गोलमेज बैठक में एप्पल के टिम कुक का औपचारिक रूप से परिचय कराए जाने के बाद मैंने उन्हें टिम प्लस एप्पल, टिम एप्पल के रूप में संदर्भित किया, जो कि समय और शब्दों को बचाने का एक आसान तरीका है।”

उन्होंने कहा, “झूठी खबरों ने अपमानजनक ढंग से एक बार फिर इसे घेर लिया और फिर से ट्रंप की एक बुरी खबर बन गई।”

कुक छह मार्च को व्हाइट हाउस में अमेरिकी कार्यबल नीति सलाहकार बोर्ड की एक बैठक में उपस्थित हुए थे, जिसमें ट्रंप भी शामिल हुए थे। ट्रंप ने कुक का परिचय उनके पूरे नाम से कराया, लेकिन एक वक्त पर राष्ट्रपति ने उन्हें ‘टिम एप्पल’ कहकर पुकारा।