ट्रकॉलर का डाउनलोड आंकड़ा 50 करोड के पार, 15 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता

स्टॉकहोम, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| स्वीडन की कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप ट्रकॉलर ने बुधवार को घोषणा की कि उसने डाउनलोड के मामले में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वैश्विक स्तर पर ट्रकॉलर के फिलहाल 15 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 15 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता उपलब्धि के साथ ही ट्रकॉलर भारत में व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप के बाद सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली ऐप बन गई है।

ट्रकॉलर के सीईओ और सह-संस्थापक एलन ममेदी ने कहा, “यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 15 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता और 50 करोड़ डाउनलोड असाधारण है। यह उपलब्धि इस ब्रांड के प्रति हमारे उपयोगकतार्ओं के विश्वास को रेखांकित करती है।”

हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि उसने विश्व स्तर पर दस लाख भुगतान करने वाले ग्राहकों के आंकड़े को भी पार कर लिया है। इसी के साथ कंपनी ने कहा कि उन्होंने अपनी भुगतान वाली सदस्यता सेवा ट्रकॉलर प्रीमियम में कई नई सुविधाओं को भी शामिल किया है।

बेंगलुरु, गुरुग्राम और मुंबई में कंपनी के कार्यालयों के साथ ही इसमें काम करने वाले आधे से अधिक कर्मचारी भारत के ही हैं।