ट्रेड यूनियनों के बंद का बेंगलुरू में मामूली असर

बेंगलुरू, 8 जनवरी (आईएएनएस)| ट्रेड यूनियनों व दूसरे संगठनों द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर बुधवार को बुलाए गए बंद का टेक सिटी पर बहुत कम असर दिखा। यहां जनजीवन सामान्य दिनों की तरह रहा। राज्य के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “शहर में बंद का कोई असर नहीं है, लेकिन बैंकिग कामकाज प्रभावित हैं, क्योंकि बैंक स्टाफ ट्रेड यूनियनों का समर्थन कर रहे हैं।”

हालांकि, केंद्र सरकार के श्रमिक विरोधी कानूनों और निजीकरण के प्रयासों के विरोध में हजारों लोगों ने कर्नाटक के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

प्रदर्शनकारी कई जगहों जैसे तुमकुरु, मैसुरू, बेंगलुरू और दूसरी जगहों पर ट्रेड यूनियनों के लाल झंडे को लिए दिखाई दिए।

बेंगलुरू के नीलमंगला व पीन्या इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन देखा गया।

ट्रेड यूनियन 49 रक्षा उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण व रेलवे के निजीकरण के खिलाफ हैं।

प्रदर्शनकारी न्यूनतम वेतन को 21,000 रुपये से 24,000 रुपये प्रति माह की सीमा के बीच बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी), सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीआईटीयू), इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस और लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन (एलपीएफ) ने भारत बंद का आह्वान किया है।