ट्विटर पर ऑथेन्टिकेशन मेथड के रूप में सुरक्षा कुंजी का हो सकेगा इस्तेमाल

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। ट्विटर ने इस बात का ऐलान किया है कि लोग जल्द ही सुरक्षा कुंजी या सिक्योरिटी कीज का इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन सिर्फ प्रमाणीकरण विधि के रूप में। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कहा है कि अब सिर्फ एक नहीं कई सुरक्षा कुंजियों का उपयोग किया जा सकेगा।

फिलहाल साइन इन करने के लिए ट्विटर यूजर्स एक सिक्योरिटी कुंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन मेथड के रूप में ऑथेन्टिकेटर ऐप या एसएमएस कोड की जरूरत होती है।

कंपनी ने सोमवार को देर रात एक ट्वीट कर कहा, कई सुरक्षा कुंजियों के लिए अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें। अब आप मोबाइल और वेब दोनों पर एक सुरक्षा कुंजी के मुकाबले कई का उपयोग कर लॉग इन कर सकते हैं।

सिक्योरिटी या सुरक्षा कुंजी, फिजिकल कीज होते हैं, जिन्हें यूएसबी या ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट किया जाता है। इन्हें ऑनलाइन सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रोटेक्ट करने के लिए अधिक सुरक्षित तरीके से बनाया गया है।

दो-कारक प्रमाणीकरण ट्विटर खाते के लिए सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत है।

–आईएएनएस

एएसएन/एसकेपी