डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय शमी की लेंथ अहम : सहवाग

चेन्नई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी-20 में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए अपनी लेंथ खो देते हैं, जिसके कारण वह कम प्रभावी होते है।

शमी और जसप्रीत बुमराह को भारत की तेज गेंदबाजी बैटरी के स्पीयरहेड के रूप में देखा जाता है। लेकिन शुक्रवार को वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा, मुझे लगता है कि बुमराह को देखना होगा। वह एक अनुभवी गेंदबाज हैं और बल्लेबाजों को हिट करने के लिए आम तौर पर यॉर्कर कठिन होते हैं और वह अक्सर उन्हें गेंदबाजी करते हैं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब भी मोहम्मद शमी डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं, तो इससे उनके यॉर्कर और उनकी गेंदों की लेंथ प्रभावित होती है। इसलिए मुझे लगता है कि बुमराह इस मैच में कम रन देंगे।

शमी ने सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के लिए कोई विकेट नहीं लिया था।

– -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस