डेफएक्सपो 2020 के लिए वेब पोर्टल लांच

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)| रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को डिफेंस एक्सपो के प्रदर्शकों व व्यापार आगंतुकों के लिए एक वेबसाइट लांच की। एक्सपो अगले साल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। मंत्रालय के एक बयान में वेबसाइट पर कहा गया कि डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डेफएक्सपो डॉट जीओवी डॉट इन प्रदर्शकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करेगी। इसके अलावा रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों व आयुध कारखानों के उत्पादों के बारे में सूचना सामग्री प्रदान करेगी।

प्रदर्शनी का 11वां संस्करण अगले साल 5 से 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

वेबसाइट के जरिए प्रदर्शक पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अपनी जरूरत के अनुसार ऑनलाइन स्पेस बुक कर सकेंगे और अपने को रजिस्टर करने में सक्षम होंगे। इसके जरिए ऑनलाइन भुगतान, कांफ्रेंस हॉल व स्थल बुक किए जा सकेंगे। वे 31 अक्टूबर से पहले बुकिंग करके छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

व्यापार आगंतुक वेबसाइट के जरिए शो में आने के लिए टिकट खरीदने में सक्षम होंगे। आम जनता के लिए 8 फरवरी को प्रवेश निशुल्क होगा।