डेढ़ हजार की घूस लेते धराया ई सेवा केंद्र का ऑपरेटर

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

विभिन्न दाखिले जारी करने के लिए डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए महा ई सेवा केंद्र के ऑपरेटर को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। शिवराज उत्तम ताकवले (24) निवासी राहु, दौंड, पुणे ऐसे गिरफ्तार किए गए ऑपरेटर का नाम है।

एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ताकवले दौंड के राहु स्थित महा ई सेवा केंद्र में कम्प्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत है। शिकायतकर्ता ने अपनी पुत्री के जाति प्रमाणपत्र के साथ आमदनी, निवासी और नॉन क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए आवेदन किया था। ताकवले ने इसके लिए उनसे डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी पुष्टि करने के बाद एसीबी पुणे के पुलिस निरीक्षक एस एन घार्ग और उनकी टीम ने महा ई सेवा केन्द्र में जाल बिछाया और ताकवले को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।