डैनफॉस इंडिया ने इस साल 500 करोड़ रुपये के निर्यात का रखा लक्ष्य

चेन्नई, 15 अगस्त (आईएएनएस)| डेनमार्क की कंपनी डेनफॉस ए/एस की भारतीय सहयोगी कंपनी ने यहां से 500 करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात करने की योजना बनाई है। इसके अलावा कंपनी अपने विस्तार पर भी विचार कर रही है। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। डैनफॉस इंडिया के अध्यक्ष रविचंद्रन पुरुषोत्तम ने आईएएनएस से कहा, “इस साल हमारा निर्यात करीब 500 करोड़ रुपये का होगा, जो साल 2018 में 430 करोड़ रुपये का था। भारतीय संयंत्र अब रेफ्रिजेशन नियंत्रण उत्पादों का वैश्विक केंद्र है। हम अब चीन और अमेरिका में भी विस्तार कर रहे हैं।”

डैनफॉस इंडिया छह अरब डॉलर की कंपनी डैनफॉस ए/एस के पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय इकाई है।

कंपनी पॉवर सोल्यूशंस, कूलिंग, ड्राइव्स और हीटिंग क्षेत्रों में कंपोनेटे्स का निर्माण करती है और ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चर्स को आपूर्ति करती है।

पुरुषोत्तम के मुताबिक, आधिकारिक मंजूरी मिलते ही डैनफॉस इंडिया मेड-इन-इंडिया ड्राइव्स की बिक्री शुरू कर देगी।

डैनफॉस इंडिया ने हाल ही में अपनी क्षमता का विस्तार किया है और हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) मशीनों के लिए लो वोल्टेज ड्राइव भी बनाने लगी है।

पुरुषोत्तम ने कहा, “हमने अपने 100 करोड़ रुपये के निवेश का 80 फीसदी क्षमता विस्तार में लगाया है और बाकी की रकम प्रयोगशालाओं की स्थापना में लगाई जा रही है।”