तमिलनाडु में थाईपूसम त्योहार के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित

चेन्नई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को भगवान मुरुगन के सम्मान में मनाए जाने वाले थाईपूसम त्योहार के दिन यानी 28 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित किया।

यहां जारी एक बयान में, पलानीस्वामी ने कहा कि थाईपूसम एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो तमिलनाडु में मनाया जाता है और केरल और विदेशी देशों जैसे श्रीलंका, मॉरीशस, सिंगापुर और मलेशिया में भी मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने थाईपूसम के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था, क्योंकि यह श्रीलंका और मॉरीशस में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 28 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया है और आगामी वर्षो में सार्वजनिक अवकाश की सूची में थाईपूसम को शामिल किया जाएगा।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम