तमिलनाडु सरकार को कोविड की मौतों की रिपोर्ट कम नहीं बतानी चाहिए : भाजपा

चेन्नई, 12 जून (आईएएनएस)। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष एल. मुरुगन ने शनिवार को राज्य सरकार से कोविड-19 से होने वाली मौतों को कम नहीं बताने का आग्रह किया।

मुरुगन ने कहा कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को कोविड-19 की मौतों की रिपोर्ट को कम नहीं बतानी चाहिए, ताकि उनकी सरकार बदनामी से बच सके।

मुरुगन ने कहा कि राज्य सरकार दूसरी बीमारी वाले रोगियों की मृत्यु को कोविड के कारण हो रही मृत्यु में नहीं जोड़ रही, जबकि उन्हें कोविड की मौतों में जोड़ना चाहिए।

मुरुगन ने कहा कि मृत्यु प्रमाणपत्र भी इसी तरह जारी किए जाते हैं।

एक अन्य बयान में भाजपा के तमिलनाडु उपाध्यक्ष वी.पी. दुरईसामी ने आश्चर्य जताया कि क्या द्रमुक सरकार अपने द्वारा मांगे गए कोविड-19 टीकों की संख्या पर श्वेतपत्र लाने के लिए तैयार है, बिना बर्बाद हुए कितना उपयोग किया गया है।

–आईएएनएस

एचके/एसजीके