ताइक्वांडो के संचालन के लिए गठित होगी 5 सदस्यीय समिति

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने देश में ताइक्वांडो के संचालन के लिए भारतीय ताइक्वांडो महासंघ (टीएफआई) से पांच सदस्यीय अस्थायी समिति गठित करने को कहा है। टीएफआई आईओए से संबद्ध है। आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने टीएफआई के कार्यकारी अध्यक्ष और महासचिव को एक पत्र लिखा है।

आईओए ने पत्र में कहा है कि पिछले साल 22 दिसंबर को हुई आईओए के वार्षिक आम बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा की गई थी।

पत्र में आगे कहा गया है कि आम सभा ने भारत में ताइक्वांडो को चलाने के लिए एक नए संगठन के पंजीकरण को सर्वसम्मति से अपनी मंजूरी दी, जोकि ताइक्वांडो की जगह एक नए राष्ट्रीय खेल संघ के रूप में स्थापित होगा।

पत्र के अनुसार, जब तक नए संगठन की स्थापना नहीं हो जाती तब तक पांच सदस्यीय अस्थायी समिति का गठन किया जाना चाहिए, जिसका एक सदस्य अंतर्राष्ट्रीय संगठन से होगा।

नामदेव शिरगांवकर अस्थायी समिति की अध्यक्षता करेंगे और एसएम बाली, सुनैना कुमारी, दिग्विजय सिंह और अंतर्राष्ट्रीय संगठन का एक सदस्य, इसके सदस्य होंगे।

इस समिति को छह माह के अंदर अपने सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए कहा गया है।