ताइवान में 6.1 तीव्रता का भूकंप

ताइपे, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| ताइवान के हुआलीन शहर में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, राजधानी ताइपे से 160 किमी दूर तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

द्वीप के केंद्रीय मौसम ब्यूरो के अनुसार, यह भूकंप अपराह्न् 1.01 बजे 18.8 किमी की गहराई में आया।

भूकंप के 45 मिनट के भीतर 4.1, 3.1 और 3.4 तीव्रता वाले तीन झटके महसूस किए गए।

भूकंप से ताइपे में अफरा-तफरी मच गई, और इस दौरान दर्जनों लोग लिफ्ट में फंस गए। राजधानी में एक इमारत भी झुक गई।

ताइवान हाईस्पीड रेल और ताइपे सब-वे सेवा परिचालन बाधित रही। हालांकि भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआलीन में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।

चार फरवरी, 2018 को भी हुआलीन में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 6.4 थी। तब 17 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 285 लोग घायल हो गए थे।