तालिबान से शांति समझौता रद्द : ट्रंप

वाशिंगटन, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने तालिबान के साथ एक शांति समझौता रद्द कर दिया है। ट्रंप ने एक साथ कई ट्वीट करते हुए कहा कि वह रविवार को कैंप डेविड में तालिबान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने वाले थे।

बीबीसी की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि तालिबान द्वारा काबुल में एक हमले की जिम्मेदारी कबूल करने के बाद ट्रंप ने वार्ता रद्द कर दी और समझौता बंद कर दिया। हमले में एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई थी।

अमेरिकी वार्ताकार जलमय खलीलजाद ने सोमवार को तालिबान के साथ एक शांति समझौते की घोषणा की थी।

प्रस्तावित समझौते के अनुसार, अमेरिका अफगानिस्तान से 20 सप्ताहों के अंदर 5,400 अमेरिकी सैनिक वापस बुलाएगा। हालांकि खलीलजाद ने कहा कि ट्रंप के साथ अंतिम मंजूरी अभी बाकी है।

अफगानिस्तान में अमेरिका के फिलहाल लगभग 14,000 सैनिक तैनात हैं।

ट्रंप ने कहा कि गुरुवार को काबुल में तालिबान द्वारा किए गए एक कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी।