तिब्बत के श्याओचिन से थाईलैंड निर्यात होंगे सेब

बीजिंग, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के आपा तिब्बती और छ्यांग जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर की श्याओचिन काउंटी में दूसरा किसान फसल दिवस और चौथा सेब तोड़ना उत्सव मनाया गया। इस दौरान श्याओचिन काउंटी और थाईलैंड के फल व्यापारियों के बीच सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत यहां उत्पादित श्याओचिन सेब थाईलैंड निर्यात किए जाएंगे।

श्याओचिन काउंटी का तिब्बती नाम चानला है, जो छिंगहाई तिब्बत पठार के पूर्वी भाग में और सछ्वान प्रांत के आपा तिब्बती और छ्यांग जातीय स्वायत्त प्रिफेक्च र के दक्षिण में स्थित है। इस काउंटी का इतिहास बहुत पुराना है, जहां संस्कृति और पर्यटन का संसाधन प्रचुर है।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)