तुर्की में अब तक के सबसे ज्यादा 55,941 कोरोना केस दर्ज

अंकारा, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। तुर्की में सबसे ज्यादा कोरोना के 55,941 मामले दर्ज किये गये हैं, जो कि कोरोना काल का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नये मामलों में से 2,316 में सिम्टम्स थे, इसी के साथ देश में कोरोना के कुल आंकड़े 36,89,866 हो गये हैं।

तुर्की में वायरस से मरने वाले 258 नए मौतों के साथ कुल मौतों की संख्या 33,201 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 37,914 रिकवर होने के बाद कुल रिकवर लोगों की संख्या 32,32,892 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा, तुर्की में कोविड-19 रोगियों में निमोनिया की दर 3.1 प्रतिशत है और गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या 2,615 है।

तुर्की में पिछले दिन कुल 304,492 टेस्ट किये गये, जिसके साथ ही टेस्ट की कुल संख्या 4,06,89,742 हो गई है।

अधिकारियों ने चीनी सिनोवैक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने के बाद 14 जनवरी को कोविड-19 के लिए सामूहिक टीकाकरण शुरू किया था। अब तक 1,07,10,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम