‘तेनाली रामा’ में नजर आएंगे अभिनेता भाविन भानुशाली

 मुंबई, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आने वाले अभिनेता भाविन भानुशाली टेलीविजन धारावाहिक ‘तेनाली रामा’ में एक किरदार को निभाने के लिए शामिल हुए हैं।

  वह मिर्जा अली के किरदार को निभाते नजर आएंगे।

भाविन ने कहा, “‘चिड़िया घर’ के बाद मैंने टेलीविजन से थोड़ा ब्रेक लिया था और मुझे याद है कि जब ‘तेनाली रामा’ के लिए मुझे कॉल आया, मेरा भाई मेरे बगल में था, जो शायद ‘तेनाली रामा’ का सबसे बड़ा प्रशंसक है। जब इस किरदार के लिए मुझे चुना गया तो उसे बेहद खुशी हुई।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे किरदार का नाम मिर्जा अली है जो हुमायूं का बेटा है। अभूतपूर्व बुद्धिमत्ता के साथ-साथ वह एक शक्तिशाली वीर योद्धा भी है। वह पंडित रामा की बुद्धिमता को चुनौती देंगे और कहानी में एक रोचक मोड़ लेकर आएंगे। मैं निश्चित हूं कि लोगों को आगे आने वाली इस कहानी में बेहद मजा आएगा।”