तेलंगाना में कोरोना के 593 नए मामले, 1,058 हुए ठीक

हैदराबाद, 30 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोनावायरस के 593 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में सोमवार को कुल मामलों की संख्या 2,69,816 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

सरकार के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, तेलंगाना में सक्रिय मामले अब 10,022 हैं। पिछले 24 घंटों में 1,058 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या 2,58,336 हो गई।

वहीं, 3 और मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,458 हो गई। देश की औसत मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्युदर 0.54 प्रतिशत है।

राज्य में इस दौरान 31,220 सैंपलों की जांच सरकारी लैब में 1,820 सैंपलों की जांच निजी लैब में की गई है।

ग्रेटर हैदराबाद में सबसे ज्यादा 119 नए मामले सामने आए, जबकि पास के रंगारेड्डी जिले में 61 मामले सामने आए।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी