तेलंगाना में कोरोना के 6,542 नए मामले

हैदराबाद, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोना के 6542 नए मामले सामने आए। यह राज्य में 24 घंटों में सामने आने वाला अबतक का सबसे बड़ा आकड़ा है।

यहां मंगलवार को कोरोना से 20 मौतें हुईं,जोकि दूसरी लहर में अब तक का सबसे बड़ा आकड़ा है।

राज्य में नए संक्रमणों में भारी बढ़त देखी गई जबकि सरकार ने 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।

नए मामलों से यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,67,901 हो गया है, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,876 तक पहुंच गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, इस मामले में राष्ट्रीय औसत 1.2 प्रतिशत के मुकाबले मामूली रूप से 0.50 प्रतिशत तक गिर गया।

33 में से 12 जिलों में 200 या 200 से अधिक मामले दर्ज किए गए है। दस जिलों में 100 या 100 से अधिक मामलों की दैनिक बढ़त देखी गई है।

महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों के साथ ग्रेटर हैदराबाद और आसपास के जिले सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है।

राज्य की राजधानी ने 898 मामलों के साथ एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं हैदराबाद से सटे मेडचल मल्कजगिरी और रंगारेड्डी जिले में क्रमश: 570 और 532 मामले दर्ज किए गए है।

महाराष्ट्र की सीमा से लगे निजामाबाद जिले में 427 नए मामले देखे गए, जिनमें संगारेड्डी में 320, नलगोंडा में 285, महबूबनगर में 263, खम्मम में 246, वारंगल शहरी में 244, कामरेड्डी में 235, जगतीयाल में 230 और करीमनगर में 203 केस सामने आए हैं।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 46,488 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में वायरस से कुल 2,887 लोग रिकवर हुए है,जिससे रिकवर हुए कुल लोगों कुल संख्या 3,19,537 हो गई है।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरएचए