तेलंगाना में कोविड रोगियों के ठीक होने की संख्या 2.70 लाख हुई

हैदराबाद, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 से रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है और अब तक इस बीमारी से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 2.70 लाख तक पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में 596 लोगों के ठीक होने के बाद कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,69,828 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर का प्रतिशत 96.85 हो गया है जबकि देश में यह प्रतिशत 95.1 है।

वर्तमान में राज्य में 7,272 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 5,169 घर पर या इंस्टीयूशनल आइसोलेशन में हैं और बाकी अस्पताल में हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसी अवधि में 491 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,78,599 हो गई है। वहीं 3 नई मौतों के बाद मृत्यु संख्या 1,499 हो गई है। राज्य में मृत्यु दर 0.53 है जो कि देश में 1.5 प्रतिशत है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के अनुसार, 44.96 फीसदी मौतें कोरोनावायरस के कारण हुईं हैं, वहीं बाकी मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

नए मामलों में से ग्रेटर हैदराबाद में 102 मामले सामने आए। इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 35, मेडचल मलकजगिरी में 33, करीमनगर में 29, वारंगल अर्बन में 28 और खम्मम में 24 नए मामले दर्ज हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में 48,005 परीक्षण किए गए हैं। अब तक सामने आए कुल पॉजिटिव मामलों में से 70 प्रतिशत (1,95,019) में लक्षण नहीं थे, जबकि बाकी 30 प्रतिशत (83,579) में बीमारी के लक्षण थे।

कुल संक्रमित लोगों में से 60.44 फीसदी पुरुष और 39.37 फीसदी महिलाएं हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी