तेलंगाना में रोजाना कोविड-19 के करीब 1,000 केस

हैदराबाद, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना में रोजाना कोविड के मामले 1,000 के करीब पहुंच गए है। यहां पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बड़ी संख्या में कोविड संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

पिछले 4 महीनों की तुलना में अब इनकी रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अब एक रोज में 965 नए मामले आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3,09,741 तक पहुंच गए हैं। सबसे बुरी स्थिति ग्रेटर हैदराबाद में है, जहां एक दिन में 254 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं हैदराबाद से लगे हुए मेडचल मलकागिरी में 110 और रंगारेड्डी जिलों में 97 मामले दर्ज हुए हैं। निजामाबाद में 64 नए मामले और निर्मल में 56 मामले सामने आए। इसके अलावा जगतिल (35), करीमनगर (29), संगारेड्डी (29), नलगोंडा (24), खम्मम (22), वारंगल अर्बन (19), आदिलाबाद (18) और महबूबनगर (18) हैं।

कोरोना के कारण 5 और लोगों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,706 पर पहुंच गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक द्वारा जारी किए गए मीडिया बुलेटिन के अनुसार, अब मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत हो गई है। हालांकि ये आंकड़ा देश में मौतों का राष्ट्रीय औसत 1.3 प्रतिशत से कम है।

राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,159 हो गई है। इसमें से 2,622 रोगी घर या इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 312 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 3,01,876 हो गई है। रिकवरी दर गिरकर 97.46 प्रतिशत हो गई है लेकिन फिर भी यह राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर 93.7 प्रतिशत से बेहतर है। बता दें कि अब तक राज्य में 1,02,10,906 परीक्षण किए जा चुके हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे/आरजेएस